अमरावतीमुख्य समाचार

मोबाइल छीनने वाले दबोचे

यूनिट-1 की सफलता

अमरावती/दि.9- जवाहर नगर में महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने में असफल रहने पर उसके हाथ से 10 हजार का मोबाइल हैंडसेट लूटने के आरोप में अपराध शाखा यूनिट-2 ने बडी होशियारी से दो आरोपियों को दबोचा. लगभग 9 माह बाद पुलिस के हाथ लगे आरोपियों में अनूप सुरेश साहू (36, संतोषी नगर) और अभिषेक साहू (साहूबाग) है. अनूप से रियल मी और रेडमी के दो फोन लगभग 20 हजार रुपए के जब्त किए गए. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में सपोनी महेश इंगोले, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र काले, कॉ. जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शाह, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, जगन्नाथ लुटे ने की.

Back to top button