रेलगाडी में मोबाइल चुराने वाला पुलिस के हत्थे चढा
बडनेरा रेलवे पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.5– पति व बच्चे के साथ अहमदाबाद एक्सप्रेस व्दारा बिलासपुर से सुरत के लिए जा रही एक महिला की नींद का फायदा उठाते हुए पुलगांव गुंजखेडा निवासी आरोपी जयेश पाटील ने करीब 38 हजार रुपए कीमत के 2 मोबाइल चुरा लिये. इसकी शिकायत मिलते ही बडनेरा जीआरपी पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद आखिर आरोपी जयेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपए कीमत का माल बरामद करने में सफलता पायी है.
जयेश धिरज पाटील (19, वल्लभनगर वार्ड नं.2, गुंजखेडा, जिला वर्धा) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. बलराम दुलरे सूर्यवंशी (30, प्रेमनगर, पोली, जिला कोरिया, छत्तिसगड) ने बडनेरा रेलवे पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रेलगाडी में सफर कर रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने सफेद रंग का पर्स नींद का फायदा उठाकर चुरा लिया. उस पर्स में आधारकार्ड, आयकार्ड, पैन कार्ड, स्कूटी का चाबी, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, ऐसे कुल 38 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने इंदुबाई घांडगे से कडी पूछताछ की. उसने बताया कि, उसके नाती जयेश के पास चोरी के मोबाइल है. तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई लोहमार्ग नागपुर के पुलिस अधिक्षक एम राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे के मार्गदर्शन में एपीआई अजितसिंग राजपुत, पीएसआई वरठे, हेडकाँस्टेबल प्रदीप गडवे, एएसआई गिरी, राहुल हिरोडे, कुर्वे की टीम ने की.