अमरावती

काउंटर से मोबाइल चुराया

अमरावती/दि.29 –फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में एक केक की दुकान पर पहुंचे अनजान व्यक्ति ने 500 पेस्ट्री की ऑर्डर देने की बात कही. जिससे फरियादी ने दुकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी. इस अनजान आरोपी ने फरियादी से पानी मांगा. फरियादी अपना फोन काउंटर पर रखकर पानी लाने गया. वैसे ही इस आरोपी ने काउंटर से मोबाइल उडा लिया. फरियादी द्बारा अपना मोबाइल नदारद मिलने पर फोन लगाया, तो आरोपी ने अब लाकर देता, तब लाकर देता के बहाने बनाकर बाद में मोबाइल स्विच्ड ऑफ कर दिया. 25 जून को सुबह 11.30 बजे दिनदहाडे यह वारदात हुई. शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button