अमरावती

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.29- फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के यशोदा नगर गली नंबर 1 निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक का दुकान से मोबाइल चुराने वाले दस्तुरनगर निवासी वेदप्रकाश ओमप्रकाश तरडेजा (53) को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी का मोबाइल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के दल ने की.
जानकारी के मुताबिक यशोदा नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर व्दारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह यशोदानगर की केक की दुकान में काम रहा था तब किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर रिकॉर्ड के आरोपी की तलाश श्ाुरु की. सायबर पुलिस की सहायता से आरोपी वेदप्रकाश तरडेजा को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल जब्त कर लिया है.

Back to top button