अमरावती

मोबाइल चोर पुलिस हत्थे चढा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने आज भांबोरा परिसर से मोबाइल चोर को हिरासत में लिया. उसके पास से चोरी के दो मोबाइल जब्त किये गए.
मिली जानकारी के अनुसार खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इस बारे में जब जिला पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन को जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जांच ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस टीम को सौपी. अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर भांबोरा गांव में रहने वालेे संजय तायडे को हिरासत में लिया. उसके पास से दो चोरी के मोबाइल जब्त किये गए. जिनका मूल्य 25 हजार रुपए आंका गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के एपीाआई अजय आखरे, एनपीसी सुनील महात्मे, सैयद अजमत, स्वप्नील तंवर, योगेश सांबारे, मंगेश लकडे, पुलिस काँस्टेबल शिवा शिरसाट, एलपीसी सविता चौधरी ने की.

Back to top button