अमरावती

मोबाइल चोर पुलिस के हत्थे चढा

खोलापुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती-/ दि.26   एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में खोलापुरी गेट पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी ने पुलिस थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर में प्रवेश कर रैक पर रखे मोबाइल चुरा लिये थे. शिकायत के बाद पुलिस ने तहकीकात करते हुए विशाल इंगोले को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 हजार 700 रुपए कीमत के दो चुराये मोबाइल बरामद कर लिये है.
विशाल रामेश्वर इंगले (20, माताखिडकी) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. खोलापुरी गेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय गयाप्रसाद श्रीवास (52, पुरानी टाकसाल, अमरावती) ने 1 सितंबर को पुलिस थाने में शिकायत दी कि, 8 अगस्त की शाम 6 बजे किसी अज्ञात चोर ने उनके घर के खुले दरवाजे से घर में प्रवेश किया और रैक पर रखे अलग-अलग कंपनी के तीन मोबाइल चुरा लिये. जिसके कीमत 24 हजार 700 रुपए बताई गई. पुलिस ने दफा 380 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की.
इस दौरान पुलिस ने उच्च तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए आरोपी विशाल इंगोले को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की. उसने मोबाइल चोरी का अपराध कबुल कर लिया. पुलिस ने 19 हजार 700 रुपए कीमत के दो मोबाइल बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस अधिकारी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में सायबर सेल की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे की सहायता से खोलापुरी गेट के थानेदार गजानन तामटे, काँस्टेबल सुधीर प्रांजले, नाजिमोद्दीन सैय्यद, मंगेश हिवराले, सागर कबाडे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button