1.15 लाख का माल बरामद, मंगरूल पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 21- मंगरूल दस्तगीर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मोबाइल टॉवर से केबल चुरानेवाला गिरोह चोरी की तैयारी में है. ऐसी खबर मिलते ही पुलिस ने बडी ही चालाकी से जाल बिछाकर गिरोह के नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों ने 4 मोबाइल टॉवर के केबल चोरी करने का अपराध कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 15 हजार रूपए का माल बरामद कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जगदीश शिवदास पांडे (28), कुणाल नंदकिशोर श्रीवास (26, दोनों अंजनसिंगी), रेहान खान हसन खान (24, कुर्हा), सूरज हनुमंता मेश्राम ( 18, धारवाडा) व दो नाबालिग यह गिरफ्तार किए गए 6 चोरों के नाम है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आज 21 अप्रैल को मंगरूल दस्तगीर पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान गुप्त जानकारी मिली की जगदीश पांडे व उसके साथी मोबाइल टॉवर केबल चोरी करते है. वे चोरी की तैयारी में है. ऐसी जानकारी मिलने पर पुलिस ने ग्राम अंजनसिंगी बसस्टैंड के पास जाल बिछाकर बडे ही चालाकी से आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल , अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में मंगरूल दस्तगीर के थानेदार सूरज तेलगोटे के नेतृत्व में अवधुत शेलोकार, मोहसीन शहा, निशांत शेंडे, अमोल हिवराले, अतुल पाटिल, सुधीर मेश्राम, प्रफुल्ल मालोदे के दल ने की.