अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में हुई मॉकड्रील

जे एंड डी मॉल में आतंकियों को पकडने का किया गया प्रात्यक्षिक

* राहत एवं बचाव को लेकर हुआ जबरदस्त पूर्वाभ्यास
अमरावती/दि.9 – आज सुबह स्थानीय श्याम चौक परिसर स्थित जे एंड डी मॉल में उस समय हडकंप मच गया जब पता चला कि, मॉल के भीतर कुछ आतंकवादी घूस आए है. जिसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस के कमांडो तुरंत ही जे एंड डी मॉल में पहुंचे तथा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए आतंकवादी को पकडा गया. साथ ही उनके कब्जे में रहनेवाले लोगों को सकुशल छुडाया गया. इसके बाद जब यह जानकारी सामने आई कि, यह शहर पुलिस का मॉकड्रील था और आतंकवादियों के भेष में खुद पुलिस कर्मी ही थे. तब सभी ने राहत की सांस ली.
उल्लेखनीय है कि, इस समय भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्धसदृष्य हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश के कई शहरों को हाईअलर्ट पर रखा गया है और देश के करीब 240 से अधिक शहरों को सिवील डिफेन्स वाली श्रेणी में शामिल करते हुए वहां पर युद्ध जैसे हालातों में किए जानेवाले उपायों का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. जिसके तहत उन शहरों में एअर रेड सायरन बजाने के साथ ही रात के समय कुछ समय के लिए पूरी तरह से ब्लैकआऊट यानि अंधेरा किया जा रहा है. हालांकि सिवील डिफेन्स वाले शहरों की सूची में अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के किसी भी शहर का नाम शामिल नहीं है. लेकिन इसके बावजूद किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए अमरावती शहर पुलिस ने आज 9 मई को अमरावती शहर में सरप्राइज मॉकड्रील करने का नियोजन किया था. जिसके तहत शहर पुलिस के ही कुछ जवानों को आतंकवादियों के भेष में जे एंड डी मॉल में भेजा गया. जिसके बाद आतंकियों द्वारा मॉल पर कब्जा किए जाने की सूचना शहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष को मिली. यह सूचना मिलते ही शहर पुलिस का कमांडो दस्ता व क्यूआरटी पथक तुरंत ही जे एंड डी मॉल परिसर पहुंचे, जहां पर एंबुलेंस व फायरब्रिगेड को भी तैयार रखा गया था.
इस समय शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर के नेतृत्व में शहर पुलिस के कमांडोज ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए जे एंड डी. मॉल के भीतर प्रवेश किया और वहां आतंकियों के भेष में घूसे पुलिस के जवानों को अपने काबू में करते हुए गिरफ्तार कर बाहर लाया. इस समय तक पूरे परिसर में जे एंड डी मॉल पर आतंकी हमला होने की खबर फैल चुकी थी. जिसके चलते परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो चुका था और जे एंड डी मॉल के आसपास लोगों की जबरदस्त भीड भी लग गई थी. साथ ही सभी लोग अच्छे-खासे तनाव में भी थे. लेकिन मॉकड्रील की कार्रवाई पूरी होते ही जब सभी को पता चला कि, यह शहर पुलिस द्वारा किया जानेवाला रुटीन पूर्वाभ्यास था, तो सभी ने राहत की सांस ली.

Back to top button