अमरावती /दि.9- जिला ग्रामीण पुलिस दल द्बारा गत रोज अचलपुर शहर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आतंकवादी हमले के समय प्रमाणित कार्यपद्धति से किए जाने वाले कामों की रंगीत तालिम करते हुए एक तरह से आतंकी हमले और उससे बचाव का मॉकड्रील किया गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन के तहत की गई इस मॉकड्रील के समय अपर पुलिस निरीक्षक शशिकांत सातव खुद पूरा समय अचलपुर आईटीआई परिसर में मौजूद थे.
इस रंगीत तालिम के तहत आईटीआई अचलपुर में तीन आतंकवादियों द्बारा विद्यार्थियों व शिक्षकों को बंदक बना लिए जाने की जानकारी संस्था के एक शिक्षक द्बारा अमरावती ग्रामीण पुलिस के नियंत्रण कक्ष को दी गई थी. जिसके बाद नियंत्रण कक्ष में यह जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को देने के साथ ही स्थानीय अपराध शाखा, आतंकवाद विरोधी शाखा, रैपिड एक्शन फोर्स, दंगा विरोधी पथक, जिला विशेष शाखा, बम शोधक व नाशक पथक, श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पथक तथा अचलपुर, परतवाडा, सरमसपुरा व आसेगांव पुलिस थाने को दी. इसके अलावा अचलपुर के अग्निशमन विभाग व उपजिला अस्पताल को भी जानकारी देते हुए दमकल एवं अग्निशमन वाहनों को मौके पर बुलाया गया. इसके पश्चात आईटीआई परिसर को पूरी तरह से निर्मनुष्य करते हुए परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करते हुए 7 कमांडों व एसटीएस के 27 पुलिस कर्मचारियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर आईटीआई के भीतर प्रवेश कर 3 आतंकवादियों को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पूरे परिसर की बम शोधक पथक व श्वान पथक की सहायता से जांच पडताल की गई. साथ ही फॉरेांसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तमाम तरह का मुआयना किया. पुलिस विभाग द्बारा की गई इस मॉकड्रील के चलते आईटीआई परिसर में आसपास रहने वाले लोगों को किसी आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर अच्छा खासा हडकंप मच गया था. जिन्हें पुलिस ने स्पीकर पर जानकारी देते हुए बताया कि, यह कोई आतंकवादी हमला नहीं, बल्कि पुलिस विभाग की मॉकड्रील है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में की गई इस मॉकड्रील में अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधीकारी अतुलकुमार नवगिरे, अचलपुर के थानेदार सुरेंद्र बेलखडे तथा आतंकवाद विरोधी शाखा, जिला विशेष शाखा, ग्रामीण अपराध शाखा, रैपिड एक्शन फोर्स, दंगा विरोधी पथक, बॉॅम शोधक पथक, श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पथक, आतंकवाद विरोधी पथक (अकोला एटीएस) सहित परतवाडा, सरमसपुरा, अचलपुर व आसेगांव पुलिस थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही अचलपुर के अग्निशामक विभाग व उपजिला अस्पताल तथा आईटीआई के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.