अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा स्टेशन पर आंतकी वारदात की हुई मॉकड्रील

पुलिस के विभिन्न पथकों ने लिया अभ्यास में हिस्सा

अमरावती/दि.5- किसी भी तरह आतंकी वारदात से समय रहते निपटने और आतंकवादी हमले के समय सभी सरकारी महकमों में आपसी समन्वय रखने के लिए कल 4 दिसंबर को सुबह 11 से 12 बजे के दौरान बडनेरा रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रील ली गई.
इस मॉकड्रील के तहत दो आतंकवादियों ने कुछ सामान्य नागरिकों ने बडनेरा रेलवे स्टेशन के उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में बंधक बनाकर रखा था और रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म परिसर में विस्फोटक लगा देने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद मॉकड्रील करते हुए क्यूआरटी, जीआरपी, आरपीएफ व एटीबी पथकों ने निर्धारित कार्रवाई करते हुए सभी बंधकों को सकुलश छुडवाया और दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया. जो हकिकत में पुलिसवाले ही थे. इसके साथ ही बीडीएस के पथक ने डॉग स्पॉट व विभिन्न उपकरणों की सहायता से स्टेशन परिसर में लगाए गए विस्फोटकों को खोजकर निष्क्रिय कर दिया.

 

Related Articles

Back to top button