अमरावतीमुख्य समाचार

मॉडल रेल्वे स्टेशन पर हुई आतंकी वारदात की मॉकड्रील

दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने किया संयुक्त अभ्यास

अमरावती/दि.19- अमूमन दीपावली जैसे पर्व के मद्देनजर रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर होनेवाली भीडभाड का फायदा उठाते हुए आतंकी संगठनों द्वारा किसी भी तरह की आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के कार्यक्षेत्र अंतर्गत मॉडल रेल्वे स्टेशन पर आतंकवाद विरोधी शाखा (एटीएस), जलद प्रतिसाद पथक (क्यूआरटी), बॉम्ब शोधक व नाशक पथक (बीडीडीएस) तथा कोतवाली पुलिस स्टेशन व अमरावती आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से अभ्यास करते हुए मॉकड्रील की गई.
इस मॉकड्रील में अमरावती के मॉडल रेल्वे स्टेशन पर खडी अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में तीन असामाजिक व आतंकी तत्व घुस गये है. जिन्होंने कुछ यात्रियों को बंधक बना लिया है, ऐसा दर्शाया गया. इसकी सूचना मिलते ही क्यूआरटी पथक के प्रशिक्षित कमांडोज ने मौके पर पहुंचने के बाद हरकत में आते हुए बंधक बनाये गये यात्रियों को सुरक्षित छुडाया. साथ ही तीनों डमी आतंकियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
यह मॉकड्रील शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में किया गया और मॉकड्रील के समय गाडगेनगर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, बीडीडीएस पथक के पुलिस निरीक्षक सिंघम, क्यूआरटी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक विनोद चव्हाण व 20 कमांडोज, जीआरपी के सहायक पुलिस निरीक्षक राजपुत व 5 कर्मचारी, आरपीएफ के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संदीप घोलप व 5 कर्मचारी, एटीएस के 2 कर्मचारी तथा सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक वलसने एवं कुछ कर्मचारी उपस्थित थे. जिन्होंने इस मॉकड्रील में सक्रिय सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button