
अमरावती/दि.27 – विश्व परिचारिका दिन के अवसर पर शहर के दयासागर हॉस्पिटल में मॉकड्रिल लिया गया. अस्पताल में आग लगी तो अथवा आपातकालिन स्थिति निर्माण हुई तो क्या उपाय करने चाहिए, इस संदर्भ का मार्गदर्शन व ड्रील मनपा के अग्निशमन दल की ओर से किया गया.
मरीजों की सुरक्षा की दृष्टि से निजी अस्पतालों को फायर ऑडिट करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिये थे. उसके चलते शहर के अस्पताल में फायर ऑडिट करने की कार्रवाई शुरु है. साथ ही अस्पताल में इमरजन्सी स्थिति निर्माण हुई तो किये जाने वाले उपायों का फायर ड्रील के माध्यम से प्रात्याक्षिक किया गया. उसके लिए मनपा के दमकल विभाग ने पुढाकार लिया. कैम्प स्थित दयासागर अस्पताल में अस्पताल के कर्मचारी, सुरक्षा रक्षक, डॉक्टर्स, नर्सेस व अन्य कर्मचारियों को मॉकड्रील के प्रात्याक्षिक दिखाकर उपाय योजना के लिए मार्गदर्शन किया गया. इस समय दयासागर हॉस्पिटल की व्यवस्थापक सिस्टर जिना प्रमुखता से उपस्थित थी. मनपा के अग्नीशमन विभाग के प्रमुख सैय्यद अनवर तथा सुशांत तायडे, शिवा आडे, श्रीकांत जवंजाल व वाहन चालक राजू शेंडे आदि उपस्थित थे.