मध्यवर्ती बस स्थानक पर आतंकी वारदात की मॉकड्रील
अमरावती/दि.10 – किसी भी संभावित आतंकी वारदात या हमले से निपटने को लेकर की जाने वाली तैयारी के तहत शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा आज स्थानीय मध्यवर्ती बस स्थानक में आतंकी वारदात की मॉकड्रील की गई. जहां पर एक एसटी बस में आतंकवादियों की भूमिका निभाते हुए दो पुलिस कर्मियों ने घुसकर एसटी विभाग के 4 कर्मचारियों को बंधक बनाया. पश्चात क्यूआरटी पथक के 4 प्रशिक्षित कमांडोज ने कार्रवाई करते हुए 4 बंधकों को आतंकियों के कब्जे से छुडाया. साथ ही दोनों आतंकियों को भी अपने कब्जे में लिया.
शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर यह मॉकड्रील पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन में के गई इस मॉकड्रील में विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार व दो कर्मचारी, आतंकवाद विरोधी पथक अकोला यूनिट के एपीआई प्रेमानंद कात्रे व तीन कर्मचारी, आतंकवाद विरोधी शाखा के एपीआई योगेश इंगले व 3 कर्मचारी, क्यूआरटी के पीएसआई विनोद चव्हाण व प्रणित पाटिल तथा 17 कमांडो, सिटी कोतवाली एपीसी के पीएसआई रवि जाकर्डे व 5 कर्मचारी, बीडीडीएस की पीआई सोनाली गुल्हाणे व 4 कर्मचारी तथा पुलिस डॉग प्रिन्स ने हिस्सा लिया.