अमरावती रेल्वे स्टेशन पर स्थापित होगा मॉडल रेल्वे इंजिन
अमरावती/दि.29- मध्य रेल्वे के भुसावल विभाग प्रबंधक एस. एस. केडिया ने गत रोज अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन एवं आसपास के परिसर का दौरा किया. पता चला है कि, अमरावती रेल्वे स्टेशन पर मॉडल रेल्वे इंजिन स्थापित किया जाना है. साथ ही यहां पर रेल म्युझियम शुरू करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है. जिसके चलते रेल्वे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा और यहां का नजारा काफी आकर्षक बनाया जायेगा.
भुसावल मंडल के प्रबंधक एस. एस. केडिया ने अपने इस निरीक्षण दौरे के तहत गत रोज सबसे पहले अमरावती रेल्वे स्टेशन का दौरा किया. पश्चात उन्होंने बडनेरा रेल्वे स्टेशन का भी मुआयना करते हुए वहां पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. पता चला है कि, अमरावती रेल्वे स्टेशन पर मॉडल रेल्वे इंजिन स्थापित किया जायेगा. साथ ही यहां पर रेल्वे कोच रेस्टॉरेंट भी शुरू किया जायेगा. इसके अलावा इस रेल्वे स्टेशन पर रेल म्युझियम स्थापित करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है. इन सभी बातों को रेल्वे स्टेशन पर कहां स्थापित किया जाये, इस बात का जायजा रेल्वे प्रबंधक एस. एस. केडिया द्वारा अपने इस दौरे में लिया गया, ऐसी जानकारी है.