‘जय हरि विठ्ठल, ज्ञानबा तुकाराम’ के उद्घोष से गूंजा मॉडल रेल्वे स्टेशन
आषाढी हेतु पंढरपुर के लिए विशेष ट्रेन हुई रवाना
* सांसद नवनीत राणा ने दिखाई हरी झंडी
* वारकरियों सहित सहित ट्रेन स्टाफ का किया गया सत्कार
अमरावती/दि.26 – आगामी आषाढी एकादशी पर श्री क्षेत्र पंढरपुर की यात्रा में शामिल होने हेतु जाने वाले वारकरियों की सुविधा के लिए मध्यरेल प्रशासन ने अमरावती-पंढरपुर विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. जिसके तहत कल रविवार 25 जून को पहली रेलगाडी अमरावती के मॉडल रेल्वे स्टेशन से पंढरपुर के लिए रवाना हुई. इस समय मॉडल रेल्वे स्टेशन पर चहूंओर वारकरियों की भीड दिखाई दे रही थी और पूरे स्टेशन परिसर में ‘जय हरि विठ्ठल, ज्ञानबा तुकाराम’ का जयघोष सुनाई दे रहा था. गत रोज सुबह 10 बजे के आसपास से ही मॉडल रेल्वे स्टेशन पर वारकरियों की आमद शुरु हो गई थी. पश्चात दोपहर 2 बजे जिले की सांसद नवनीत राणा के हाथो इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पंढरपुर के लिए रवाना किया गया.
इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने विशेष ट्रेन के चालक बी. के. पाल व वाई. एस. लंगोटे तथा गार्ड अजितकुमार का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही इस ट्रेन से पंढरपुर जाने वाले सभी वारकरियों की भी मॉडल रेल्वे स्टेशन पर शानदार अगुवानी करते हुए उन्हें पंढरपुर जाने हेतु भावभिनी विदाई दी. इसके तहत युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा सभी वारकरियों को साबूदाना खिचडी, केले व पानी की बोतले वितरीत की गई.
इस विशेष ट्रेन में 2 द्बितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 2 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 तृतीय श्रेणी शयनयान व 4 सामान्य श्रेणी कोच लगाए गए है. जिनमें सवार होकर करीब 1400 भाविक श्रद्धालु पंढरपुर के लिए रवाना हुए है. जिनके जरिए अमरावती रेल्वे स्टेशन को 1 लाख 41 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. इस ट्रेन को रवाना करते समय मॉडल रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर महेंद्र लोहकरे, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक डी. के. मिणा, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, संजय वर्मा, एस. पी. कुर्हाडे, राहुल जांगडे, झेडआरयूसीसी के सदस्य अजय जयस्वाल तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने सहित आफताब खान, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, आशीष गावंडे, नितिन बोरेकर, सचिन भेंडे, अविनाश काले, पराग चिमोटे, विनोद गुहे, सारिका अवघड, पल्लवी गोस्वामी, नंदा सावदे, बालासाहब इंगोले, वैभव वानखडे, जयंत देशमुख, सूरज मिश्रा, खुश उपाध्यक्ष व राहुल काले आदि उपस्थित थे.