अमरावती

मॉडल स्टेशन पर होगी सुविधा की भरमार

प्रदेश के 81 स्थानकों का कायाकल्प

* प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर
* स्थानीय संस्कृति को दर्शाते चित्र तथा रंगरोगन
अमरावती/दि.2- अमरावती मॉडल रेल स्थानक का समावेश प्रदेश के उन 81 स्टेशनों में किया गया है,जहां कायापलट होने वाली है. यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के साथ स्थानीय संस्कृति और विशेषताओं पर आधारित कलाकृति एवं रंग संगति रहेगी. ऐसी जानकारी रेल्वे ने विज्ञापन द्वारा दी है. देश के 794 रेल स्टेशन के भाग्य बदलने जा रहे हैं. यात्री सुविधाओं में प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था रहेगी. ऐसी योजना है. जिसे मंजूरी मिल गई है. टेंडर जारी हो गए हैं. शीघ्र वर्कऑर्डर दिए जाने की संभावना अधिकारियों ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी.
* यह होगी सुविधाएं
– मॉडल स्टेशन के पहले माले पर वेटिंग हॉल बनाया जाएगा.
– फूड कोड और छोटे बच्चों हेतु खेलने की जगह और खिलौने होंगे
– स्थानीय संस्कृति को दर्शाती प्रवेशद्वार की रचना होगी.
– प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर चढ़ने-उतरने के लिए एस्केलेटर एवं लिफ्ट होगी.
– भीड़भाड़ को विभाजित करने जाने और आने के अलग-अलग मार्ग होंगे.
* पुनर्विकास प्रकल्प में चुने गए स्टेशन
अमृत भारत योजना अंतर्गत अनेक स्थानकों की कायापलट होने जा रही है. पुनर्विकास प्रकल्प में महाराष्ट्र से चुने गए स्टेशनों में पहले चरण में मुंबई सेंट्रल, ठाणे, तिलक टर्मिनल, वांद्रे टर्मिनल, बोरीवली तथा पुणे एवं दूसरे चरण में अमरावती, कल्याण, नाशिक रोड, सोलापुर का समावेश है.

Related Articles

Back to top button