आदर्श शिक्षक मधुकर पिंपले ने दी वीर वामनराव जोशी शाला को भेंट
मुख्याध्यापक दिलीप सदार ने किया स्वागत
अमरावती/दि.10-हाल ही में मूंडगांव निवासी 90 वर्षीय आदर्श शिक्षक- मुख्याध्यापक मधुकर पिंपले ने अपने बेटे के साथ वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर मुख्याध्यापक दिलीप सदार ने उनका डॉ. गोविंद कासट, चंद्रकांत पोपट, जीवन गोरे व स्वयं उनके द्बारा लिखित पुस्तके प्रदान कर स्वागत किया.
महात्मा फुले एज्युकेशन सोसायटी मूंडगांव स्थित राधाबाई गणगणे विद्यालय की कार्यकारिणी में सदस्य पद पर कार्यरत पिंपले गुरूजी का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था. उनकी शिक्षा क्षेत्र में रूचि के चलते उन्होंने शिक्षक पेशे का चयन किया. वे 39 सालों तक शिक्षक व मुख्याध्यापक पद पर रहे. उन्होंने इस पद पर रहते हुए अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण परिसर के विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए अर्पण कर दिया. कर्तव्यनिष्ठ, विद्यार्थियों में प्रिय पिंपले गुरूजी चित्रकला व सुंदर हस्ताक्षर के भी धनी है. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है. उनका दामाद शासकीय सेवा में कार्यरत है और छोटा बेटा अनिल अकोला जिप शाला में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं . पिंपले गुरूजी की उम्र 90 वर्ष हैं. उन्हें आज भी साहित्य वाचन का शौक हैं और वे मुख्याध्यापक दिलीप सदार के विद्यार्थी मित्र हैं. उन्होंने शाला को सदिच्छा भेंट देकर हव्या प्रसारक मंडल प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य द्बारा किए गये शैक्षणिक कार्यो की प्रशंसा की और मुख्याध्यापक सदार से अपनी बचपन की यादें सांझा की.