अमरावतीमहाराष्ट्र

मॉडलिंग स्पर्धा का ऑडिशन 17 मार्च को

आयोजक विशाल डहाले ने की पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/दि.09– विदर्भ के युवक-युवतियों को मिस महाराष्ट्र से मिस इंडिया में जाने की स्वर्ण संधी ओम सांस्कृतिक सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था की ओर से दी जा रही है. जिसके चलते आगामी 17 मार्च को गांधी चौक स्थित पवार स्टुडियों के उपर एसओएफ जीम में आयोजित किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान आयोजक विशाल डहाले ने दी.

जानकारी के दौरान विशाल डहाले ने बताया कि कई बार सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण विदर्भ के मॉडलों को बडी मॉडलिंग स्पर्धा में पीछे रहना पडता है. इसी के कारण शहर में जून-मई महिने के दौरान होने वाली मिस्टर एंड मिस महाराष्ट्र व किड्स एंड मिसेस स्पर्धा के लिए आगामी 17 मार्च को ऑडिशन रखा गया है. यह ऑडिशन गांधी चौक स्थित पवार स्टुडियो के उपर आयोजित किया जा रहा है. 17 मार्च की सुबह 11बजे से दोपहर 3 बजे तक ऑडिशन होगा. ऑडिशन राज बियाणी, विशाल जयस्वाल, विवेक पवार, सचिन भेंडे, कमल अहुजा, के मार्गदर्शन में लिया जाएगा. मॉडलिंग क्षेत्र में अपना नाम चमकाने के लिए युवाओं को एक सुंदर प्लैटफॉर्म ओम ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध किया जा रहा है. इस स्पर्धा के लिए ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों ने सहभागी होने का आवाहन आयोजकों व्दारा किया गया. इस ऑडिशन में चयनीत हुए स्पर्धकों को सीधा मिस्टर एंड मिस महाराष्ट्र स्पर्धा की अंतिम फेरी में नामांकित किया जाएगा. स्पर्धक अमरावती से ऑडिशन के लिए जाएगे. जिसमें से अकेले मिस्टर मिस अमरावती इस विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. स्पर्धा में जुरी के रुप में वैभव तडस, जगत ठाकूर, निहाल सिंग, ओम चिंतामणी, व प्रमुख उपस्थिती सिद्धार्थ तेला माहेश्वरी, प्रवीण जोशी, अमित नानेटकर, अक्षय वारुलकर उपस्थित रहेगें. ऐसी जानकारी ओम ट्रस्ट के विशाल डहाले विक्रांत कोटक ने दी.

Related Articles

Back to top button