
अमरावती/दि. 3-अमरावती और नाशिक के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल (संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल) को आवश्यक मेडिकल उपकरणों की खरीददारी के लिए सरकार की ओर से 22 करोड रूपए मंजूर किए गये है. इस निधि से दोनों अस्पतालों में आवश्यक सामग्री खरीदी जायेगी. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामग्री खरीदने के लिए 27 फरवरी को जीआर निकालकर मंजूरी दी है. इससे स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आधुनिक मशीने आएगी.
इसका फायदा यहां आनेवाले मरीजों को होगा. जानकारी के अनुसार 10 मई 2008 को अस्पताल के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की गई. 24 अगस्त 2014 को अस्पताल शुरू किया गया. फेज वन के भवन बालरोग सहित अन्य विभाग शुरू किए गए.्
इसके बाद यहां अन्य रोगों के उपचार की व्यवस्था की गई% अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किडनी, हार्ट अटैक, कैंसर सहित अन्य बीमारियों का उपचार किया जा रहा है. यहां अमरावती जिले के साथ-साथ पडोसी जिले और राज्य के भी मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं. मरीजों को अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए सरकार से निधि की मांग की थी, जो मंजूर की गई है.
सरकार की ओर से अमरावती और नाशिक के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के लिए कुल 22 करोड 87 लाख रूपए की निधि मंजूर की ैहै. इसके अलावा राज्य के अन्य अस्पतालों और ट्रामा केयर यूनिट के लिए भी 11 करोड 46 लाख रूपए की निधि को मंजूरी प्रदान की गई है.