-
विधायक सुलभा खोडके सहित मान्यवरों ने दी सदिच्छा भेंट
अमरावती/दि.6 – रविवार को रुख्मिणी नगर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र समीप निलेश चिठोरे परिवार के मॉडर्न मॉल इलेक्ट्रानिक्स शोरुम का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन शोभादेवी चिठोरे के करकमलों व्दारा किया गया. पिछले 56 वर्षो से सेवारत मॉडर्न ट्रेडिंग सेंटर व्दारा सेवाएं दी जा रही है. चिठोरे परिवार व्दारा लगाया गया छोटा सा पौधा अब वट वृक्ष बन चुका है. चिठोरे परिवार के इस तीसरे शोरुम का रविवार को विधिवत उद्घाटन शोभादेवी चिठोरे के करकमलो व्दारा किया गया.
मॉडर्न मॉल में ग्राहकों की मांग के अनुसार एक ही छत के नीचे सभी वस्तुएं उपलब्ध करवायी गई है. रुख्मिणी नगर स्थित नवनिर्मित शोरुम 6 हजार स्केयटर फुट में तीन मंजिला ईमारत स्थापित किया गया है. 56 वर्षो पूर्व प्रा. जी.पी. चिठोरे ने मॉडर्न ट्रेडिंग सेंटर की स्थापना की थी. रॉयली प्लॉट व राजापेठ में स्थापित शोरुम के पश्चात अब रुख्मिणी नगर में तीसरे शोरुम का शुभारंभ किया गया. जिसमें इलेक्ट्रानिक्स अप्लायंस के साथ किचन अप्लायंस का समावेश है. साथ ही मॉल में लेपटॉप में लीनोवा, डेल, एससेर व मोबाइल में आइफोन, वनप्लस, सेमसंग का समावेश है.
इलेक्ट्रानिक्स में एलजी, पैनासोनिक, वोल्टाज, ओ जनरल, जेवीएल हर्मन, ऐमर्स्टड बजाज जैसी नामांकित कंपनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध है. अब तक केवल यहां इलेक्ट्रानिक्स वस्तुएं ही उपलब्ध करवायी जा रही थी किंतु अब किचन अप्लायसेंस, गैस सिगडी, चिमनी, गीजर, मिक्सर, ओवन, एयरफायर, इलेक्ट्रानिक्स आयटम में फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, एयर कंडिशनर, वॉटर प्यूरिफायर के साथ-साथ एक्सेसरिज भी उपलब्ध है. रुख्मिणी नगर स्थित मॉडर्न मॉल में सभी वस्तुएं ग्राहकों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी.
मॉडर्न ट्रेडिंग सेंटर के इस मॉल में पहली बार आयटी सेगमेंट को स्थान दिया गया है. जिसमें मोबाइल एक्सेसरिज, लेपटॉप एक्सेसरिज के साथ इलेक्ट्रानिक्स की भी एक्सेसरिज उपलब्ध करवायी गई है. मॉल के हर फ्लोअर पर आयटी सेगमेंट का सामावेश किया गया है. जिसके कारण किसी भी फ्लोर पर ग्राहक आयटी सेगमेंट में रखी खरीदारी का आंनद ले सकेगेें.
रविवार को नवनिर्मित मॉडर्न मॉल के शुभारंभ के अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विलास मराठे, हेमंत जाधव, डॉ. हेमंत मुरके, गजानन सूर्यवंशी, डॉ. सुजीत राजपूत, पुनीत राजपूत, पराग सूर्यवंशी, संगीता राजपूत, प्रा. अरुणसिंह सिन्हा, सतीश बरबटे, वैशाली बरबटे, संदीप झरासिया, धर्मपाल सिंह टेहरे, मदन सिंह टेहरे, हरिभाऊ मोहोड, प्रमोद महल्ले, यश खडके, चिठोरे परिवार की काशी चिठोेरे, आशा चिठोरे, माधुरी चिठोरे, सविता चिठोरे, गजाननराव साहब, डॉ. मनोज चिठोरे उपस्थित थे. शोरुम का संचालन निलेश चिठोरे, किशोर चिठोरे तथा कुणाल चिठोरे के मार्गदर्शन में किया जाएगा.