अमरावतीमुख्य समाचार

बैंक से आधुनिक सेवा-सुविधा

पंजाबराव अर्बन बैंक के नवनिर्वाचित संचालक महल्ले का कहना

* और शाखाओं हेतु रिजर्व बैंक से लेंगे अनुमति
* संपूर्ण 17 संचालक जीते हैं प्रगति पैनल के
अमरावती/दि.3- डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑप बैंक के नवनिर्वाचित संचालक, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र महल्ले ने प्रगति पैनल के सभी प्रत्याशियों को खातेदार सभासदों द्वारा आशीष देकर विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त करने के साथ सभासदों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का ईमानदार प्रयास का वादा किया. अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में महल्ले ने कहा कि बैंक को निश्चित ही प्रगतिपथ पर आगे ले जाएंगे. योजनाबद्ध तरीके से काम होगा. रिजर्व बैंक के नियम कायदों का पालन करते हुए आधुनिकीकरण पर जोर रहेगा. पंजाबराव बैंक के खातेधारकों को मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, फोन पे, ऑनलाइन की सुविधाएं दिलाने पर जोर रहेगा.
* सर्वप्रथम आभार
महल्ले ने बैंक के हजारों खातेधारकों द्वारा प्रगति पैनल के सभी 16 संचालक मंडल प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होेंने कहा कि सभी उम्मीदवार एक ही पैनल से विजयी हुए हैं. इसका बैंक के कामकाज पर निश्चित ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सब मिल बैठकर बैंक हित में निर्णय करेंगे.
* अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव
बैंक संचालक के रुप में सतत तीसरी बार विजयी रही राजेन्द्र महल्ले ने बताया कि डीडीआर अगले पखवाड़ेभर में अधिसूचना जारी होने की संभावना है. तत्पश्चात संचालक मंडल की बैठक होगी. जिसमें अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
* कड़ी स्पर्धा का दौर
महल्ले ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में भी व्यवसाय की होड़ मची है. ऐसे में नागरी बैंकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. उन्हें अपने खातेधारकों को आधुनिक सुविधाएं कम खर्च में उपलब्ध करवानी होती है. कड़ी स्पर्धा के दौर में पंजाबराव बैंक भी अपने तई प्रयत्न करेगी. बैंक की सेवाओं में आधुनिक विस्तार किया जाएगा. खातेधारकों की सुविधा को ध्यान में रखकर अन्य जिलों में भी शाखाएं खोलने का प्रयास होगा.
* 20 शाखाएं, 2 करोड़ का मुनाफा
बैंक के अध्यक्ष रहे महल्ले ने कहा कि पंजाबराव बैंक की अमरावती शहर में 8, 10 तहसीलों और वर्धा तथा यवतमाल में 1-1 शाखा कार्यरत है. 500 करोड़ की सावधी जमा सहित बैंक का टर्नओवर 1 हजार से अधिक है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 2 करोड़ 40 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है. विदर्भ के अन्य जिलों में भी बैंक शाखाएं शुरु करने का प्रयत्न देश की अग्रणी बैंक की अनुमति से होगा. शाखा विस्तार के साथ ही खातेधारकों को मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देने के प्रयत्न होंगे.
* उद्योग, बेरोजगारों को सुविधा
महल्ले के अनुसार पंजाबराव अर्बन बैंक राज्य और केंद्र सरकार की उद्योगों एवं बेरोजगारों की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेगी. उद्योगों को अमरावती जैसे क्षेत्र में प्रोत्साहन देना आवश्यक है. ऐसे ही क्षेत्र के युवा को भी उसके रोजगार में साथ देने की बैंक की और भाऊसाहब की नीति जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button