अमरावती

हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही मोदी सरकार

पत्रवार्ता में संत रंगराव महाराज सोनुने का कथन

  • दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का किया समर्थन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – किसी समय कांग्रेसी शासनकाल के दौरान होनेवाले भ्रष्टाचार से जनता तंग हो चुकी थी और बडी आशाओ व अपेक्षाओ के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को देश की सत्ता सौंपी गयी थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में दो बार सरकार बनाने का मौका मिलने के बावजूद भाजपा ने देश को निराश किया है और इस समय किसानों पर लगातार दो-दो माह तक आंदोलन करने की नौबत आन पडी है. इस आशय का प्रतिपादन यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में संत रंगराव महाराज सोनुने द्वारा किया गया.
अचलपुर तहसील के वासनी बु. (गणपती) गांव निवासी संत रंगराव महाराज सोनुने ने कहा कि, इस समय केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि कानूनो के खिलाफ देश में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर है और किसानों द्वारा इन कानूनो को वापिस लिये जाने की मांग की जा रही है. किंतु सरकार द्वारा इस मामले में अपनी अडियल नीति का परिचय दिया जा रहा है. जिसकी वजह से लगातार दो बार मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा को केंद्र की सत्ता देनेवाले लोग भी दुखी है. अत: सरकार को चाहिए कि, कृषि कानूनो पर एक बार फिर पुर्नविचार किया जाये तथा किसानो व जनता की मांगों को देखते हुए इन कानूनो को वापिस ले लिया जाये. इस पत्रकार परिषद में प्रमोद ठाकरे, विकास बाहेकर, विजय अब्रुक व प्रशांत ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button