अमरावतीमुख्य समाचार

देश को नई गुलामी में धकेल रही मोदी सरकार

ठाकरे गुट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

मुंबई/दि.15- जिस समय पूरा देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है, ठीक उसी समय ठाकरे गुट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि अलग-अलग मुखोटो की आड में छुपकर खुदको देशभक्त बताते हुए मोदी सरकार व्दारा देश को तानाशाही और नई गुलामी की ओर धकेला जा रहा है. ठाकरे गुट ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा है कि मोदी सरकार व्दारा एक ओर स्वतंत्रता का जयघोष किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसी स्वतंत्रता का दमन भी किया जा रहा है. विगत 9 वर्षो के दौरान साम, दाम, दंड, भेद की नीति का जितना निरंकुश प्रयोग किया गया, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. कुल मिलाकर मोदी सरकार व्दारा खुलेआम दमनतंत्र एवं निरंकुश तानाशाही का दौर शुरु किया गया है.
इसके साथ ही ठाकरे गुट ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से पंचप्रण की शपथ दिलाए जाने को लेकर भी अपनी आपत्ति जताई है और कहा है कि, दूसरों को पंचप्रण की शपथ दिलाने वालों ने सबसे पहले यह देखना चाहिए कि खुद उनका कामकाज पूरी तरह से शुद्ध एवं पवित्र है क्या.

Related Articles

Back to top button