अमरावती

हमारे बाप-दादा की कमाई को बेच रही है मोदी सरकार

स्वाधीनता दिवस समारोह में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

अमरावती- दि.15जिस देश में एक सुई भी नहीं बनती थी, आजादी के बाद उसी देश में विमान बनाने का काम शुरू हुआ, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा विमान बनाने के कारखानों को बेचने का काम किया जा रहा है और इसके जरिये हमारे बाप-दादाओं द्वारा बीते 75 वर्षों के दौरान की गई कमाई को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
स्थानीय जवाहर गेट पर स्वाधीनता दिवस समारोह के निमित्त शहर व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजीत ध्वजारोहण समारोह में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. जिसके उपरांत उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. अपने संबोधन में पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, एक ओर तो भाजपावाले हर बात में यह जरूर पूछते है कि, आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन सरकारों ने इस देश में क्या किया, लेकिन वही दूसरी ओर भाजपावालों को शायद यह नहीं पता है कि, वे आज जो कुछ भी निजी हाथों को बेच रहे है, वह सबकुछ कांग्रेस और तत्कालीन सरकारों ने ही इस देश में तैयार किया था. साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह तंज भी कसा कि, महात्मा गांधी का नाम लेकर राजनीति करना ही पर्याप्त नहीं है. बल्कि गांधी के विचारों को आत्मसात करना ज्यादा जरूरी है. यदि हम गांधी के विचारों को बचा पाये, तभी इस देश को भी बचा पायेंगे. ऐसे में गांधी के विचारों को बचाना इस देश के हर कांग्रेसी कार्यकर्ता व हर जिम्मेदार नागरिक का प्रथम कर्तव्य है.
बता दें कि, अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमरावती शहर की पहचान रहनेवाले जवाहर गेट पर बडी धूमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और ध्वजारोहण के साथ ही सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस समय पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांगे्रस के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे की प्रमुख उपस्थिति में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष प्रा. अंजली ठाकरे, पूर्व महापौर वंदना कंगाले व अशोक डोंगरे सहित सुनिता भेले, शोभा शिंदे, धीरज हिवसे, अनिल माधोगढिया, संजय वाघ, राजू भेले, गजानन राजगुरे, बाबर कुरेशी, अज्जू ठेकेदार, रशिद पठान, मुकेश छांगानी, दीपक अग्रवाल, जयश्री वानखडे, किरण साउरकर, दीपक हुंडीकर, सोमेश्वर गौर, कोमल बोथरा, संतोष केशरवानी, अमर देशकर, श्रीकांत नागरीकर, आशा शिरसाठ, देवयानी कुर्वे, जीतेंद्र वाघ, गजानन रडके, राजा बांगडे, अनिकेत ढिंगरे, अनिल जवंजाल, अमोल इंगले, गोपाल हिवराले, अनिल तायडे, विजय वानखडे, शमसुन्नीसा बारी, शम्स् परवेज व एड. जीया खान सहित कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में संचालन विनोद मोदी व आभार प्रदर्शन मनोज भेले ने किया.
बॉक्स
* पूर्व महापौर इंगोले की संकल्पना से तिरंगे रंग में रंगा जवाहर गेट
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर में पहले स्वाधीनता दिवस के समय भी जवाहर गेट पर ही सबसे पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया था. ऐसे में स्वाधीनता दिवस समारोह के समय जवाहर गेट का महत्व काफी अधिक बढ जाता. जहां पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के पूर्व पार्षद तथा शहर के पूर्व महापौर विलास इंगोले की संकल्पना से आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. जिसके तहत जवाहर गेट परिसर में आकर्षक रोशनाई करने के साथ ही तिरंगे रंगवाली भव्य कनाते लगाई गई थी. जिसके चलते पूरा परिसर तिरंगामय नजर आ रहा था.

Related Articles

Back to top button