अमरावती/दि.27 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार ने आज हिंदुस्थान के सभी किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधी योजना के तहत 2 हजार रुपए की 14 वीं किश्त जमा कराई है. किसान सम्मान योजना को देश सहित दुनिया की सबसे बडी योजना के तौर पर देखा जाता है. जिसके तहत सरकार द्बारा किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में सम्मान निधी प्रदान की जाती है. साथ ही केंद्र सरकार द्बारा देश में 1 लाख से अधिक किसान कृषि सेवा केंद्र शुरु करने की योजना का भी शुभारंभ किया गया है. जिसके चलते खाद और बिज की कालाबाजारी बंद हो जाएगी और किसानों को खाद व बिज समय पर मिलने के साथ ही सबसीडी का लाभ भी सीधे मिलेगा, जबकि ऐसी योजनाओं की आड में दलालों की मनमानी चला करती थी. इससे यह स्पष्ट है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसानों की हितैषी है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा नेता व पूर्व पार्षद तुषार भारतीय द्बारा किया गया.
भातकुली में श्री तायडे के कृषि सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता तुषार भारतीय ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद सतीश आठवले, गुरुकुल शिक्षा संस्था के मुख्याध्यापक गजानन लेंडे, तहसील कृषि अधिकारी राजेंद्र खर्चान तथा क्षेत्र के अनेकों महिला व पुरुष किसान उपस्थित थे.