अमरावती/दि.29- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स व्दारा कोरोना महामारी दौरान दिखाए गए साहस और तत्परता के लिए उन्हें कोरोना योद्धा कहकर संबोधित किया था. डॉक्टर्स का गौरव बढाया था. आज दुनिया मानती है कि समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों की कोरोना महामारी दौरान भूमिका महत्वपूर्ण रही. इन शब्दों में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने डॉक्टर समुदाय की सराहना की. वे अभियंता भवन में समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी संगठन के जिला सम्मेलन ‘आरोहण’ में बोल रहे थे.
मंच पर स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. तरंग तुषार वारे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले, डॉ. अमोल ठवली, डॉ. डवले, डॉ. रेवती साबले, डॉ. अंकुश मानकर विराजमान थे.
सांसद बोंडे ने केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ मरीजों को देने का आवाहन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा को गतिमान किया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से लोगों को अच्छी सेवा उपलब्ध कराने कहा. उनका शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया.