‘मोदी जी आपसे बैर नहीं, राणा तेरी खैर नहीं’
शुरु हुआ लोकसभा का चुनावी रणसंग्राम
* ‘मी अमरावतीकर’ द्वारा लगाये गये बैनर से मचा हंगामा
* राजापेठ फ्लाय ओवर के नीचे पिल्लर पर लगाया गया था बैनर
* युवा स्वाभिमानियों की शिकायत पर राजापेठ थाने में अपराध दर्ज
* रात सवा बजे हुई एफआईआर दर्ज, रातभर जगी रही पुलिस, फ्लैक्स किया जब्त
अमरावती/दि.16 – स्थानीय राजापेठ रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित पिल्लर पर बीती रात 10 बजे के आसपास कुछ लोगों ने एक फ्लैक्स लाकर चिपका दिया था. जिस पर लिखा हुआ था कि, ‘मोदी जी आपसे बैर नहीं, राणा तेरी खैर नहीं.’ साथ ही इस बैनर पर हस्ताक्षर के रुप में ‘मी अमरावतीकर’ लिखा हुआ था. इस बैनर पर नजर पडते ही युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता जितू दुधाने को दी. जिसे लेकर राजापेठ पुलिस थाने में रात करीब 1.15 बजे के आसपास इस फ्लैक्स की छपाई करने वाले पंकज चौधरी व उनके साथीदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने भादंवि की धारा 500 व 34 तथा सार्वजनिक संपत्ति विद्रुपीकरण प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 3 व 5 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. साथ ही देर रात राजापेठ रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे पिल्लर पर लगाये गये फ्लैक्स को जब्त करते हुए दोनों पक्षों के बीच किसी तरह का कोई टकराव न हो, इस हेतु पुलिस पूरी रात चौकस भी रही.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 10 बजे के आसपास कुछ लोग राजापेठ रेल्वे ओवर ब्रिज के ठीक नीचे स्थित पिलर पर ‘मोदी जी आपसे बैर नहीं, राणा तेरी खैर नहीं’ लिखा हुआ फ्लैक्स लगा रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता जितू दुधाने व सोशल मीडिया प्रमुख राहुल काले सहित अन्य कुछ पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फ्लैक्स लगा रहे लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि, नमूना गली में फ्लैक्स प्रिंटींग का काम करने वाले पंकज चौधरी ने उक्त फ्लैक्स को की प्रिंटींग करते हुए उन्हें यह बोर्ड राजापेठ रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे लगाने हेतु कहा था और वे अपना काम कर रहे है. जिसके उपरान्त युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता जितू दुधाने ने इस फ्लैक्स का अपने मोबाइल के जरिए फोटो निकालने के साथ ही तुरंत राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर पंकज चौधरी व उसके साथिदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया.
* आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पिछडा वर्गीय प्रवर्ग से वास्ता रखने वाली जिले की महिला सांसद नवनीत राणा को समाज में बदनाम करने और उनकी प्रतिमा को मलिन करने की दृष्टि से कुछ लोगों द्वारा शहर में इस तरह के आपत्तिजनक फ्लैक्स लगवाये जा रहे है. जिनकी वजह से शहर का वातावरण बिगडने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही ऐसी हरकतों को बर्दाश्त भी नहीं किया जा सकता. सांसद नवनीत राणा की अगले चुनाव में जीत को सुनिश्चित जानते हुए उनके विरोधी अभी से बौखला गये है और इस तरह की उटपटांग हरकते कर रहे है.
– जितू दुधाने,
प्रवक्ता, युवा स्वाभिमान पार्टी.