अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोदी, राहुल, ठाकरे, सुले सभी दें इस्तीफा

अमरावती के मूंधडा कोर्ट जाने भी तैयार

* ईवीएम के रोज-रोज के पचडे से परेशान
अमरावती/दि.10 – अमरावती के राजेश मूंधडा ने ईवीएम को लेकर रोज-रोज के विवाद से स्वयं बडे त्रस्त होने का दावा आज दोपहर संवाददाता सम्मेलन में किया. मूंधडा ने देश के सभी राज नेताओं को चुनौती दे डाली कि, एक बार सभी त्यागपत्र दे दें और बैलेट पेपर से चुनाव करवा ले. मूंधडा इस विषय को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का द्वार खटखटा सकते हैं. इस प्रकार की तैयारी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दर्शायी.
अपने प्रेस वक्तव्य में मूंधडा ने उक्त विचित्र आवाहन किया. जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शिवसेना उबाठा के आदित्य ठाकरे, राकांपा की सुप्रिया सुले सहित सभी को त्यागपत्र देकर बैलेट पेपर के चुनाव का मुकाबला करना चाहिए. मूंधडा ने कहा कि, ईवीएम के विवाद से जनता तंग आ गई है.
उन्होंने कहा कि, टीवी का बटन दबाते ही ईवीएम में गडबडी की खबरें बतायी जाती है. विरोधक बैलेट पेपर पर चुनाव कराने का दबाव डाल रहे हैं. देश के विकास की तरफ ध्यान देने की बजाय ईवीएम विवाद अब नागरिकों का बडा सिरदर्द बन गया है. मूंधडा ने कहा कि, इसके कारण सर्वोच्च न्यायालय का भी अपमान हो रहा है. इसलिए सभी नेताओं मोदी, राहुल, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, सुनील तटकरे, सुप्रीया सुले, आदित्य ठाकरे, रोहित पवार, आव्हाड सभी को अपने पद का इस्तीफा देकर बैलेट पेपर से चुनाव करवा लेना चाहिए. जिससे ईवीएम में गडबडी है या नहीं, यह स्पष्ट हो जाएगा.
मूंधडा ने कहा कि, चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव करने के लिए राजी न हुआ, तो वे राष्ट्रपति और न्यायालय की शरण में जाने के लिए तैयार है. मूंधडा ने कहा कि, ईवीएम विवाद से देश का नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों से चुनाव का नतीजा स्वीकार करने और आइंदा ईवीएम का विवाद सामने न करने और लोगों का अपमान न करने का भी आवाहन किया.

Back to top button