अमरावतीमहाराष्ट्र

मोदी-शाह ने महाराष्ट्र को एटीएम बनाकर लूटा

सांसद बलवंत वानखडे ने लगाया आरोप

अमरावती/दि.13– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र को एटीएम बनाकर लूटा. दोनों के आदेश पर राज्य के 7.5 लाख करोड रुपए और राज्य के उद्योगधंधे गुजरात ले जाए गए. सत्ता के लिए भाजपा किसी से भी गठबंधन कर सकती है. जम्मू-कश्मिर में मेहबूबा मुफ्ती के साथ हुए गठबंधन को प्रधानमंत्री मोदी भूल चुके है, ऐसा आरोप जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने लगाया.
सांसद वानखडे कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए प्रचार रथ के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए प्रचार रथ का विधिवत उद्घाटन कांग्रेस भवन में सांसद बलवंत वानखडे के हस्ते तथा जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू देशमुख की उपस्थिति में किया गया. इस समय विधायक एड. यशोमति ठाकुुर, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष तथा अमरावती जिला विधानसभा निरीक्षक नाना गावंडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, हरीभाऊ मोहोड, सुधाकर भारसाकले, मुकद्दर पठान, प्रदीप देशमुख, वैभव देशमुख, सागर कलाने सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

* प्रचार रथ के माध्यम से राज्य सरकार का होगा पर्दाफाश
भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र राज्य को लुटने का काम किया. राज्य में आनेवाले निवेश को गुजरात हस्तांतरीत कर दिया. जिससे राज्य के लाखों युवक बेरोजगार हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस, अजीत पवार ने महाराष्ट्र को गुजरात में गिरवी रख दिया. प्रचार रथ के माध्यम से राज्य सरकार के गुजरात कनेक्शन का होगा पर्दाफाश.
– विधायक यशोमति ठाकुर,
तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

Back to top button