मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिन के रुप में मनाया
युवक कांग्रेस ने किया अनोखा आंदोलन
* कामगार आयुक्तालय में केक पर बेरोजगार लिखकर केक कांटा
अमरावती/ दि.17 – हर वर्ष 2 करोड रोजगार निर्माण करने का आश्वासन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गद्दी पर बैठे. मोदी के गलत नियोजन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बिगड गई है. देश के जीडीपी की दर न्युनतम 23.09 प्रतिशत लूढकी है. इस वजह से युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कामगार आयुक्तालय के सामने केक पर बेरोजगार लिखक केक कांटते हुए अनोखा राष्ट्रीय बेरोजगार दिन आंदोलन किया.
युवक कांग्रेस के अनुसार रोजगार निर्माण के लिए उद्योगों को सीधे आर्थिक पैकेज की जरुरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड के पैकेज से बेरोजगार युवक, किसान, लघु व मध्यम उद्योग में से किसी को भी सहायता नहीं मिली. केंद्र सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति खराब करने में अपने आप को धन्य मानती है. सरकार कई विभागों का निजीकरण कर सरकारी नौकरी व आरक्षण समाप्त करने का एजेंडा अपना रहे है. रोजगार न होने के कारण युवाओं की आत्महत्या की संख्या बढती जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि, केंद्र सरकार व्दारा रोजगार निर्माण करने की जिम्मेदारी से हाथ खडे करने में चलेगा नहीं. सरकार के निषेध में पंचवटी चौक पर निलेश गुह व पंकज मोरे के नेतृत्व में पकोडे बेचों आंदोलन किया गया. फॉक्सकॉन का 1 लाख युवाओं को रोजगार देने वाला प्रोजेक्ट गुुजरात में ले जाने वाले शिंदे व फडणवीस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कामगार आयुक्तालय में केक पर बेरोजगार लिखकर केक काटकर अनोखा आंदोलन किया. इस समय युवा कांगे्रस के निलेश गुहे, पंकज मोरे, परिक्षित जगताप, फिरोज शहा, योगेश बुंदिले, उत्कर्ष देशमुख, वैभव देशमुख, निलेश कालबांडे, शक्ति राठोड, संदीप शेंडे, ऋग्वेद सरोदे, अनिकेत ढेंगले, सागर कलाणे, अक्षय साबले, आदित्य पाटील, सागर यादव, नितीन काले, अभिजित मेश्राम, करण गायकवाड, शहजाद सौदागर, शनि सावंत, आशिष चव्हाले, रुपेश पुंडके, शिवाजी चव्हाण, सुमेध सरदार, तन्मय मोहोड, संकेत साहू, अमित गुडधे, लक्की ढेवले, पियुष अभ्यंकर, निशांत देशमुख, विजय खंडारे, सुजल इंगले, विनोद सुरोसे, राम गुरड, विशाल पिंजरकर, अनिल, संतोष भोसले, पूनम सिंग टांक आदि उपस्थित थे.