अमरावती/दि.21– भाजपा नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज भारत की योग विद्या समस्त जग में फैल गई है. लोग स्वस्थ रहने के लिए योग को सहर्ष अपना रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद योग नित्य नियम से अपनाने वालों की संख्या निश्चित ही बढी है. भारतीय आज बडे सवेरे गुरुकुल व्यायाम शाला में परिसर के नागरिकों के साथ योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी हुए थे. पूर्व महापौर चेतन गावंडे व अन्य प्रतिष्ठित भी इस समय उत्साह से योगासन में सहभागी हुए.
* तिरंगा अंदाज में पहनावा
योगपटु युवतियों ने उपस्थितों को योगासन करके बताये. जिनका अनुसरण सभी ने किया. युवतियां केसरी, सफेद और हरे रंग के तिरंगा अंदाज में परिधान कर आयी थी. उनकी यह शैली उपस्थितों को लुभा गई. सैकडों की संख्या में लोगों ने योग दिवस के इस कार्यक्रम में सहभाग किया. बच्चे, बुजुर्ग सभी का उत्साह देखते ही बना. उल्लेखनीय है कि, गुरुकुल व्यायाम शाला भारतीय खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए प्रसिद्ध है. अध्यक्ष तुषार भारतीय के नेतृत्व में व्यायाम शाला नित्य उपयोगी उपक्रम करती रही है. आज योग दिवस पर शहर के कई प्रतिष्ठित योगासन कार्यक्रम में उत्साह से सहभागी हुए थे.