अमरावती

महिला पुलिस कर्मचारी की दिल का दौरा पडने के कारण मोैत

पुलिस विभाग ने सरकारी सलामी देते हुए दी मानवंदना

* तिवसा पुलिस थाने में कार्यरत थी
तिवसा/ दि.1 – तिवसा के पुलिस थाने में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मचारी की 30 जुलाई की सुबह दिल का दौरा पडने के कारण मौत हो गई. यह खबर लगते ही पुलिस थाने में शोक की लहर फैली. पुलिस विभाग की ओर से सविता खाकसे को सलामी देते हुए मानवंदना दी गई.
सविता दीपक खाकसे (42, लुंबिनी नगर, तिवसा) यह ड्युटी पर कार्यरत रहते समय दिल का दौरा पडने के कारण मरने वाली महिला पुलिस कर्मचारी का नाम है. सविता खाकसे वर्ष 2017 से तिवसा पुलिस थाने में कार्यरत थी. सविता खाकसे अपनी ईमानदारी और कर्तव्यदक्ष तरीके से ड्युटी पूरी करने के लिए विख्यात थी. उन्होंने कडी मेहनत लगन के साथ अपने कर्तव्य पूरे किये. कल सुबह नाईट ड्युटी कर वे सुबह 9 बजे घर पहुंची, उनके सीने में दर्द उठने लगा. सबसे पहले उन्हें तिवसा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया, परंतु अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अंत्यविधि के दौरान पुलिस सलामी पथक की और से बौध्द स्मशान भूमि में तीन बार हवा में फायरिंग कर सरकारी सलामी देते हुए मानवंदना दी गई. तिवसा पुलिस थाने के प्रभारी थानेदार संदीप चव्हाण, एपीआई कोपणार, पीएसआई शैलेश म्हस्के, दीलिप कालबांडे, आशिष ढोले, नरेंद्र विघ्ने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button