अमरावतीमहाराष्ट्र

मोहम्मद नदीम का राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन

3 नवंबर को दिल्ली में होंगे सम्मानित

दर्यापुर/दि.24-अमरावती जिले में दर्यापुर शहर हमेशा चर्चा में रहता है. दर्यापुर वासियों ने जिले का ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है. इसी परंपरा को कायम रखते हुए दर्यापुर नगर पालिका स्कूल के शिक्षक मोहम्मद नदीम अब्दुल कयूम को आदर्श शिक्षक का सम्मान प्राप्त हुआ है. अमरावती जिले सहित दर्यापुर शहर का नाम दिल्ली में गूंजेंगा. उर्दू कर्मचारी संघ नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले नेशनल उर्दू टीचर अवार्ड प्राप्त शिक्षकों की सूची घोषित हुई है. इस सूची में डॉक्टर अल्लामा इकबाल नगरपरिषद उर्दू कन्या प्राथमिक शाला क्रमांक 3 दर्यापुर के सहायक शिक्षक मोहम्मद नदीम अब्दुल कयूम का समावेश है. इस उपलब्धि पर मोहम्मद नदीम का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. हर साल राष्ट्रीय उर्दू कर्मचारी संघ नई दिल्ली की ओर से देशभर के शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार उर्दू भाषा व विद्यार्थियों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने तथा छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए उन्हें उत्कृष्ट मार्गदर्शन करने के लिए दिया जाता है. आगामी 3 नवंबर को दिल्ली में मिर्झा गालिब अकॅडमी में समारोह संपन्न होगा. राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलने पर मोहम्मद नदीम का नप प्रशासक व मुख्याधिकारी नंदू परलकर, प्रशासन अधिकारी प्रमोद टेकाडे, मुख्याध्यापक वहीदोद्दीन, बडे भाई मोहम्मद सलीम उर्फ मुन्ना तथा परिवार के सदस्यों व ग्रामवासियों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button