मोहम्मद जहीर वाहेर उर्फ ज्यु कॉलेज का परिणाम ९५ प्रतिशत
मारीया सबा मो उम्मी ने प्राप्त किये सर्वाधिक अंक
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती – महाराष्ट्र राज्य अमरावती विभागीय शिक्षण मंडल की ओर से ली गई परीक्षा में करजगांव स्थित मोहम्मद जहीर वाहेर उर्फ ज्यु कॉलेज का परिणाम ९५ प्रतिशत रहा. मोहम्मद जहीर वाहेर ज्यु कॉलेज जिले का एकमेव उर्फ ज्यु कॉलेज है, जहां आटर्स, कॉमर्स, सायन्स के साथ वोकेशनल कोर्सेस चलाए जाते है. भरपूर विद्यार्थी संख्या और कुशल शिक्षकगण से परिपूर्ण संभाग में ख्याती प्राप्त उर्दू ज्यु कॉलेज है. विद्यालय के प्राचार्य तथा संस्था सचिव मोहम्मद मुदस्सिर की कार्यशैली तथा शिक्षकों का भरपूर परीश्रम ही सफलता की पूंजी है. विद्यालय में आटर्स से मारीया सबा मो. उम्मी ने ८३.३८ प्रतिशत, समरिन सदफ सीद्दीक अहेमद ८०.४६ प्रतिशत, अल्फीया जावेद शा ७८.९२ प्रतिशत अंक प्राप्त किये. कॉमर्स में सायमा परवीन जाफर शा को ८०.१५ प्रतिशत, आमेना परवीन शे हबीब ७९.०८ प्रतिशत तथा जरीन आबीद को ७७.०८ प्रतिशत अंक प्राप्त किये. सायन्स विभाग में अनम फीरदौस अ.राजीक ७६.४६ प्रतिशत, गुलफीशा तहसीन अ.जईम ७३.५३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. साथ ही व्यावसायिक अभ्यासक्रम जैसे ऑटोमोबाइल टे्ननॉलॉजी में नेहा कौसर जाफीर खान, नाझीया परवीन तथा मो. साकीब मो. सईद ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की. इलेक्ट्रॉन्निस टे्ननॉलॉजी से अनम फातेमा शे.बशीर, नेहा नाज अ.सईद और सुमैख्या अंजूम शे अकरम ने बाजी मारी. कन्स्ट्र्नशन टे्ननॉलॉजी से दानीश अहेमद शे. महेकुज, फराज खान असीम खान और शाजीया कौसर मो. रफीक ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त कर विद्यालय की सफलता में चार चांद लगाए. विद्यालय के सफल रहे अधीक तर छात्रों द्बारा प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इस अपार सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुदस्सिर, फरजान, सैय्यद फारुक, असलम, वसीम, अबरार, रफीक, जावेद, शायान, आसीफ, आझाद, सारा, इनामदार, पर्यवेक्षक व सभी शिक्षकगण को जाता है. जिन्होंने अपनी कार्य कुशलता और अपार मेहनत से विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन किया. सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य मोहम्मद मुदस्सिर ने हार्दीक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.