मोहम्मद जाकीर शेख नजीर ने बचाई दो लोगों की जान
अमरावती/दि. 5 – सभी नागरिको को बताना मैं अपना काम समझ रहा हूँ.सब ही नागरिक अपने आप को और अपने परिवार को खुद ही सुरक्षित रखें. क्योांकि मैंने आज इसका जीता जागता उदाहरण देखा हैे जैसे की पंजाबराव ब्लड बैंक के इंचार्ज शेख शफी सर ने जैसी ही सैयद नजीम समाज सेवक से कांटेक्ट किया आपके पास कोरोना ए पॉजिटीव का प्लाज्मा डोनर है क्या समाज सेवक सैयद नसीम ने जवाब दिया है मैं सर डोनर से बात करके आपको बताता हूँ जैसे ही डोनर मोहम्मद जाकिर शेख नजीर से बात की डोनर एक गरीब परिस्थिति का व्यक्ति था जो के पंचर का कारोबार करता है. डोनर मोहम्मद जाकीर ने कहा किसी की अगर जान बचती है तो क्यों ना मैं डोनेट करूं और पेशेंट की जान बचाओ सीधे ही सैयद नसीम समाज सेवक के साथ पंजाबराव ब्लड बैंक गए और अपना प्लाज्मा डोनेट किया दो पेशेंट ओ की जान बचाई और मोहम्मद जाकीर ने कहा कि आप लोगों से भी गुजारिश है कि आप लोग भी डोनेट करें चाहे वह कोरोना का हो चाहे सादा डोनर या कोई भी आप लोग ब्लड बैंकों की मदद करें. ब्लड बैंकों में बहुत परेशानी चल रही है और आप लोग जरूर डोनेट करें पेशेंट की जान बचे इससे बड़ा कोई धर्म नहीं रहता है ना इससे बड़ी कोई इंसानियत रहती है क्यों ना हम लोगों की मदद करेें.प्लाज्मा डोनर करते समय मौजूद पंजाबराव पैथॉलॉजी के डॉक्टर थे. डॉक्टर विजू सर.. डॉक्टर अतुल सर .. डॉक्टर शेख शफी समाज सेवक सैयद नसीम मौजूद थे.