अमरावती

मोहम्मद शाजैन हुसैन बना आंतर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड टॉपर

अमरावती/दि.19– शहर के पैराडाईज कालोनी निवासी आयकर अधिकारी आलम हुसैन के पुत्र मोहम्मद शाजैन हुसैन ने आंतर्राष्ट्रीय टॉपर रहकर शहर का नाम रोशन किया. उसे सिल्वरजोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्बारा आयोजित आंतर्राष्ट्रीय मैटेमेटीक्स ओलम्पियाड और आंतर्राष्ट्रीय इग्लिश ओलम्पियाड का आंतर्राष्ट्रीय टॉपर पुरस्कार दिया गया है. मोहम्मद शाजैन हुसैन संत जेवियर्स कैथेड्रल स्कूल का कक्षा द्बितीय का छात्र है.
दुनियाभर के छात्रों के लिए ओलम्पियाड का आयोजन किया जाता है. शाजैन हुसैन ने दोनों ओलम्पियाड में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. जिसके लिए उसे सिल्वरजोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्बारा नगद पुरस्कार व मेडल ऑफ एन्सिलेंस तथा मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा.

Back to top button