* आएंगी प्रसिद्ध गायिका सुषमादेवी भी
अमरावती/दि.22– आगामी शनिवार 26 नंवबर को भारतीय संविधान दिवस उपलक्ष्य संजय गांधी नगर नं. 2 के मैदान पर बाबासाहब प्रतिमा परिसर में ‘26 को तुझेच धम्मचक्र हे….’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. शाम ठीक 5.30 बजे कार्यक्रम शुरु हो जाएगा. यह आयोजन रामदास नाईक की स्मृति को अर्पण किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, अमरावती के प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहन इंगले का यह 5027 वां कीर्तिमानी कार्यक्रम होगा. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में स्वागता अध्यक्ष मंगेश मनोहरे, पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डिकर, स्वयं मोहन इंगले और प्रतिभावान गायिका कामिनी खैरे ने दी. उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र की प्रसिद्ध गायिका सुषमा देवी विशेष रुप से मुंबई से पधार रही हैं. कार्यक्रम के आयोजन चंदू कांबले और श्रीकृष्ण शेंडे हैं. आयोजन में भाव स्वराजंलि संगीत ग्रुप भी सहयोग कर रहा हैं.
* स्थानीय कलाकार रहेंगे
मोहन इंगले ने बताया कि, गायिका कामिनी खैरे, दिक्षा सरदार, निवेदक दिलीप सरदार, ऑर्गन पर प्रविण जोंधले, ऑक्टोपैड पर प्रा. टॉय लियो, तबला पर शीतल मांडवगडे, ढोलक पर आकाश थोरात, नाल पर विनोद थोरात साथ देंगे. ध्वनी व्यवस्था अंसारी संभालेंगे. आयोजन में सभी संगीत प्रेमी और बौद्ध उपासकों से उपस्थिति की अपील मोहन इंगले, संजय इंगले, गुंफा इंगले, छाया इंगले, राहल मेश्राम, रेखा इंगले आदि ने की हैं.