मेधावी विद्यार्थियों को मोहपात्रा का गिफ्ट
जिला परिषद की शालाओं के 28 विद्यार्थी

* हवाई जहाज से भी करेंगे यात्रा
* देश की राजधानी दिल्ली का सफर
अमरावती/ दि. 19- जिला परिषद शालाओं के गुणवंत विद्यार्थियों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने मराठी नववर्ष से पहले दिल्ली की शानदार यात्रा का नियोजन किया है. वे स्वयं एसी ट्रेन से यात्रा करनेवाले 28 विद्यार्थियों को 25 मार्च की सुबह रवाना करेगी. उन्होंने विद्याथियों की लौटती यात्रा हवाई जहाज से करवाने की व्यवस्था की है. अमरावती के ग्रामीण परिवेश के मेधावी छात्र- छात्राएं तीन दिवसीय यात्रा को लेकर खास उत्सुक है.
दो रात और तीन दिनों की ट्रीप
जिला परिषद की 14 पंचायत समिति से दो- दो विद्यार्थियों को देश की राजधानी की यात्रा के लिए चुना गया है. उनके अलावा 4 अध्यापक और अध्यापिकाएं होगी. वे राष्ट्रपति भवन, लालकिला, लोटस मंदिर, संसद भवन, राजघाट, कुतुबमीनार, इंडिया गेट, अक्षरधाम आदि का अवलोकन करेंगे. इस यात्रा के लिए शिक्षाधिकारी अरविंद मोहरे, उपशिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, विस्तार अधिकारी अशफाक अहमद ने परिश्रम किया.
वीआईपी ट्रीटमेंट
खासतौर से चुने गये 28 छात्र-छात्राओं को तीन दिन के लिए वीआईपी ट्रीटमेंट मिलनेवाली है. उन्हें शानदार जगहों पर ठहराया जायेगा. दिल्ली की शालाओं को भी यह विद्यार्थी भेंट देंगे. गांव- देहात के सामान्य घरों के छात्र पहलीबार कदाचित माता-पिता के बगैर रेलवे में कूल- कूल प्रवास करेंगे. उनकी लौटती यात्रा दिल्ली से नागपुर विमान से होगी. नागपुर से अमरावती पुन: वे एसी डिब्बों से ट्रेन का सफर करेंगे. मेधावी विद्यार्थियों के साथ उपक्रमशील अध्यापक होंगे. जो उन्हें पर्यटन के साथ स्टडी टूर का अहसास करायेंगे.