दानिश शाह व शेख सलाम के उकसाने पर हुई थी मो. शाहरुख की हत्या
दोनों आरोपियों को भी मामले में नामजद करने की मांग
* मृतक के भाई मो. एहफाज ने सांसद वानखडे को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.23– विगत 26 जून को लालखडी परिसर में शेख समीर शेख मुश्ताक नामक आरोपी ने दानिश शाह कलंदर शाह व शेख सलाम शेख सलीम के उकसावे पर ही मो. शाहरुख मो. रफीक की हत्या की थी. अत: इस हत्याकांड में शेख समीर के साथ ही अन्य दोनों आरोपियों को भी नामजद करते हुए गिरफ्तार किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन मृतक मो. शाहरुख के भाई मो. एहफाज मो. रफीक ने जिले के सांसद बलवंत वानखडे सहित शहर पुलिस आयुक्त व नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार को सौंपा है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, घटना वाले दिन तीनों आरोपी एकसाथ थे तथा उनका इससे पहले भी मो. शाहरुख के साथ कई बार झगडा हुआ था. जिसके तहत आरोपियों ने मो. शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही 26 जून की रात 1 बजे के आसपास दानिश शाह और शेख सलाम द्वारा उकसाये जाने पर ही शेख समीर ने मो. शाहरुख की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक केवल शेख समीर को ही नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामलें में अन्य दो आरोपियों को भी नामजद करते हुए तुरंत गिरफ्तार किये जाने की सख्त जरुरत है.