अमरावती

मतदाता कार्ड अपडेट करने की मूहिम शुरु

बीएलओ पहुंचेंगे प्रत्येक घरों तक

* 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा अभियान
अमरावती/दि.22 – मतदाता सूची को अपडेट व त्रृटी रहित करने के लिए मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी यानि बीएलओ द्बारा प्रत्येक घर में भेंट देते हुए परिवार प्रमुख से परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी प्राप्त की जाएगी और मतदान की पात्रता रखने वाले सदस्यों के नाम व पते मतदाता सूची में बराबदर दर्ज है अथवा नहीं, इसकी जांच करते हुए प्रत्येक मतदाता के मतदाता कार्ड का उसका नाम, पता व छायाचित्र बराबर है अथवा नहीं, इसकी भी पडताल की जाएगी.
जिला निर्वाचन विभाग द्बारा 1 जून 2023 की अहर्ता दिनांक पर आधारित छायाचित्र मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत 21 जुलाई से 21 अगस्त की कालावधि के दौरान मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारियों द्बारा प्रत्येक घर को भेंट देकर मतदाता सूची की पडताल की जाएगी. 1 अक्तूबर को पात्र रहने के बावजूद भी मतदाता के तौर पर पंजीयन नहीं करवा पाए मतदाता, 1 जनवरी 2024 को पात्र हो सकने वाले संभावित मतदाता, अगली तीन अहर्ता दिनांक पर पात्र हो सकने वाले संभावित मतदाता के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे. वहीं एक से अधिक बार नाम रहने वाले मतदाता, मृत हो चुके मतदाता, स्थायी तौर पर स्थलांतरीत मतदाता आदि के नाम को लेकर मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा. यह मूहिम व्यवस्थित ढंग से पूर्ण हो, इस हेतु सभी राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तरीय प्रतिनिधि यानि बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं द्बारा इस अभियान के तहत मतदाता सूची में अपने नामों का पंजीयन कराया जा सके. इस हेतु विशेष संक्षिप्त पुनर्रिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं, दिव्यांगों, आदिवासी जनजाति व भटक्या जमातियों हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि, मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु आधार क्रमांक स्वेच्छा से दर्ज किया जाता है और यदि नागरिकों द्बारा आधार क्रमांक उपलब्ध नहीं रवाया जाता, तो भी उनके आवेदनों को नकारा नहीं जाता, बल्कि उनके आवेदनों को विचाराधीन रखा जाता है. आगामी 17 अक्तूबर को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की जानी है. जिसमे कुछ दुरुस्ती नाम काटने व शामिल करने के लिए 17 अक्तूबर से 30 नवंबर की कालावधि के दौरान आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किए जाएंगे. जिसके बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button