अमरावतीमहाराष्ट्र

मोहिशा बतरा को भौतिकशास्त्र में मिले शत-प्रतिशत अंक

अमरावती/दि.27– शहर के विख्यात ब्रजलाल बियानी महाविद्यालय में पढनेवाली होनहार 12 वीं छात्रा मोहिशा संतोष बतरा को परीक्षाफल में 96.83 अंक प्राप्त हुए. विज्ञान शाखा में इस छात्रा ने मेरीट में आने का सम्मान प्राप्त किया. मोहिशा ने भौतिकशास्त्र जैसे कठिन विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए. यह छात्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षको को देती है.

श्री ब्रजलाल बियानी महाविद्यालय मोहिशा बत्रा विज्ञान शाखा में प्रथम आई है. इस होनहार छात्रा ने भौतिकशास्त्र में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है. उसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. साथ ही अनेको ने उसका अभिनंदन किया है. मोहिशा सायंस रोबोटिक आर्टीफिशियली इंटीलिजेंसी में काम करना चाहती है. वह हर दिन 5 से 6 घंटे पठन करती है. उसे पढाई के साथ म्युझिक और चित्रकला में रुची है.

Back to top button