अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोहित भोजवानी ने वरिष्ठों को बकी गालियां, दी धमकी

रामपुरी कैम्प पप्पन मिठाई दुकान के पास राडा

* काउंटर केस, खत्री की शिकायत पर दो नामजद
अमरावती/ दि. 1- रामपुरी कैम्प में पप्पन मिठाई की दुकान के पास रविवार को राडा हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करते हुए 4 लोगों के विरूध्द विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि मोहित भोजवानी ने वरिष्ठ जनों को गालियां बकी, धमकी दी. पुलिस रने भोजवानी और विक्की खत्री के विरूध्द बीएनएस की धारा 296, 352, 351 (2),3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है. उसी प्रकार विक्की खत्री की शिकायत पर दो लोगों के विरूध्द धार्मिक पोस्टर फाडने की शिकायत दर्ज की गई है. यह घटना रविवार रात होने की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों को शांति रखने कहा गया है. उस दिन चैट्रीचंड उत्सव था. जुलूस निकाला गया था. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने जुलूस ने खलल का प्रयत्न किया.
जानकारी के अनुसार सुरेश गंगवानी ने गाडगेनगर थाने में रपट लिखाई है. जिसके अनुसार बीजीलैंड के कपडे के व्यापाारी गंगवानी सहकार नगर में जुलूस का स्वागत करने खडे थे. उनके साथ डेटाराम हरवानी भी थे. वहां पूज्य पंचायत ने प्रसाद और शरबत का स्टॉल लगाया था. गंगवानी और हरवानी प्रसाद और शरबत बांट रहे थे. वहां मोहित भोजवानी, विक्की खत्री और चार अन्य लडके पहुंचे. उन्होंने गंगवानी और हरवानी से मीठ्ठू की चक्की के पास लगाए गये बैनर को फाडे जाने को लेकर पूछताछ की. गंगवानी ने उत्तर दिया कि उन्हें नहीं पता. तब शिकायत के अनुसार आरोपी भोजवानी और खत्री ने वरिष्ठ जनों को गाली गलौच की धमकियां दी. घर से उठा लेने की धमकी दी. असभ्य व्यवहार किया. लडकी के केस में अटका दूंगा. इस तरह का आरोप शिकायत में किया गया है.
दूसरी ओर विक्की खत्री की शिकायत के अनुसार उनके संत श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर साईं ओमीराम और साईं लालदास की तस्वीर वाला बैनर लगाया था. 5 या 6 अप्रैल को सहकार नगर में धार्मिक आयोजन है. वह बैनर तडके दो बजे लगाया गया था.् रात 8 बजे देखा तो रैली के अध्यक्ष सुरेश गंगवानी और डेटाराम हरवानी ने कथित रूप से फाड दिया. नुकसान किया. गाली गलौच की. नारेबाजी की और काफी कुछ कहा. खत्री की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 298, 352 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button