अमरावती

अचलपुर के पहेलवान की बडनेरा में मोैत

डेढ वर्ष से यात्री निवारा में रहते थे

अमरावती/दि.1 – अचलपुर में कुश्ती के पहेलवान के रुप में एक समय अपना नाम कमा चुके अशोकराव ठाकरे का बडनेरा में मनपा के शहरी बेघर लोगों के लिये बनाए गए निवारेे में निधन हो गया. अशोकराव ठाकरे को उम्र के 60वें वर्ष में पैरेलिसेस का झटका लगा. उसी में पत्नी भी छोडकर गई. कभी नामी पहेलवान के रुप में पहचाने जाने वाले अशोकराव पर भीक मांगकर जीने की नौबत आ गई थी. जिससे उन्हें मनपा के बडनेरा स्थित शहरी बेघर लोगों के लिए बनाए गए निवारे में आश्रय दिया गया. उन्हें अस्पताल में दाखिल कर औषोधोपचार भी किये गए. पिछले डेढ वर्ष से वे इसी निवारे में रहते थे. आखिर 29 मार्च को उनका निधन हो गया. यहां के हिंदू मोक्षधाम में उनपर अंत्यसंस्कार किये गए.

Back to top button