अमरावती

श्रमिक की तरफ से मोहोड, चिंचालकर, कथलकर, लावरे सम्मानित

पुरस्कार के रुप में नकद रकम, सम्मानचिन्ह व एक वर्ष का बीमा कवच

* पत्रकार दिन के अवसर पर जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कार का वितरण
अमरावती/दि.7– श्रमिक पत्रकार संघ की तरफ से 6 जनवरी को पत्रकार दिन के अवसर पर शहर के चार पत्रकारों को पुरस्कार देकर सम्मानि किया गया. जिलाधिकारी पवनीत कौर के हाथों यह पुरस्कार प्रदान किए गए. 11 हजार रुपए नकद, सम्मानचिन्ह, शाल, श्रीफल व एक साल का बीमा कवच ऐसा इस पुरस्कार का स्वरुप है. इस पुरस्कार योजना की जिलाधिकारी ने प्रशंसा की.
श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रभारी सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, पुरस्कार के प्रायोजक मतदार के संपादक एड. दिलीप एडतकर, हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, जनमाध्यम के अभीराम देशपांडे उपस्थित थे. इस अवसर पर शशांक लावरे को ध्यानाकर्षण, वैभव चिंचालकर को हिंदुस्थान पुरस्कृत बालासाहब व डॉ. अरुण मराठे प्रभावी, महेश कथलकर को विदर्भ मतदार पुरस्कृत, ममता एडतकर उत्कृष्ट तथा गजानन मोहोड को जनमाध्यम पुरस्कृत, अनिल कुचे खोज पत्रकारिता का पुरस्कार प्रदान किया गया. जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार तथा महावितरण के फूलसिंग राठोड, मनपा के भूषण पुसतकर तथा विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदूरकर इन चार सदस्यों वाली समिति ने पुरस्कार्थियों का चयन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि, पत्रकारों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्हें हमेशा सामाजिक क्षेत्र में काम करते हुए जनजागरण करना पडता है. प्रशासन को भी इस माध्यम से ही काम की दिशा मिलती है. इस अवसर पर उन्होंने लोकसेवा आयोग की तैयारी करते समय वृत्तपत्र की जानकारी का लाभ मिलने की बात भी स्पष्ट की और आयोजन की सराहना की. अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. गोपाल हरणे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए पत्रकारों की समस्या बाबत प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. शुरुआत में दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर को पुष्पाजंलि अर्पित कर अभिवादन किया गया. प्रास्ताविक पत्रकार संघ के सचिव रवींद्र लाखोडे ने किया. पुरस्कार वितरण बाबत कोषाध्यक्ष गिरीश शेेरेकर ने प्रस्तुति की. संचालन कार्यकारिणी सदस्य शैलेश धुंदी ने तथा आभार प्रदर्शन कृष्णा लोखंडे ने किया. संघ के उपाध्यक्ष अमोल इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य संतोष तापकिरे, प्रवीण कपीले, प्रदीप भाकरे, संदीप शेंडे, भैया आवारे ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में शहर के पत्रकार, छायाचित्रकार व पूर्व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button