‘वसीयत का महत्व’ पर मोहता का व्याख्यान कल
माहेश्वरी नवयुवक मंडल का उपक्रम
अमरावती/ दि. 29- श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी नवयुवक मंंडल द्बारा चाय पे चर्चा उपक्रम अंतर्गत कल 30 जून रविवार को सुबह 10 बजे शहर के युवा अधिवक्ता एड. आकाश मोहता का व्याख्यान रखा गया है. दीर्पाचन सभागार में होनेवाले व्याख्यान का विशय ‘वसीयत का महत्व’ हैं. कार्यक्रम का अवश्य लाभ लेने का अनुरोध अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव पवन कलंत्री, सीए पूर्वेश राठी और निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया ने किया है. उल्लेखनीय है कि नवयुवक मंडल ऐसे चाय पे चर्चा उपक्रम में अनेक संबोधन कर चुका है.
* सीए भवन में सोमवार को रक्तदान
माहेश्वरी नवयुवक मंडल और सीए अमरावती शाखा द्बारा सोमवार 1 जुलाई को सीए भवन सातुर्णा मेें सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है. ई अवेयरनेस के तहत खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अर्थात ई वास्ट जमा करने का उपक्रम भी चलाया जायेगा. इन उपकरणों को बेचकर जो पैसे आयेंगे उससे गरीब और बेसहारा बच्चों की पढाई पर खर्च करने का मानस होने की बात अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी ने कही हैं. यह जानकारी प्रचार मंत्री खुशाल राठी ने दी.