अमरावती

मुस्लिम सेवा संघ की ओर से मो.एजाज मो. शफीक का सत्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि ७ – २२ साल तक इंडियन आर्मी में देश की सेवा कर अपने घर लौटे नांदगांव पेठ वासी मोहम्मद एजाज मोहम्मद शफीक का मुस्लिम सेवा संघ अमरावती जिला टीम की तरफ से सत्कार किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. जाहीद नय्यर और जिला सचिव परवेज खान मौजूद थे. मोहम्मद एजाज ने इन २२ सालों में जम्मू कश्मीर, आसाम, राजस्थान, लददाख की बॉर्डर पर अपनी सेवा को अंजाम दिया. जिलाध्यक्ष डॉ. जाहीर नय्यर ने इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ये पूरे मुस्लिम समाज के लिए फखर की बात हैे.

Back to top button