अमरावतीमुख्य समाचार

विवाहित महिला का विनयभंग

फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/ दि.11 – शहर के एसआरपीएफ कैम्प क्वार्टर नंबर 21/3 में रहने वाली शादीश्ाुदा महिला का विनयभंग किये जाने की घटना सामने आयी है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला अपने पति के साथ एसआरपीएफ कैम्प के क्वार्टर नंबर 21/3 में अपने पति के साथ रहती है और उनके क्वार्टर के बाजू में परमेश्वर इंगले भी अपनी पत्नी के साथ रहता है. आरोपी परमेश्वर इंगले की पत्नी दीपावली त्यौहार के लिए मायके गई हुई है. 9 नवंबर की शाम शिकायतकर्ता महिला आंगन में सुख रहे कपडे निकालने के लिए बाहर आयी और कपडों को घर की कुर्सी पर सुखाने के लिए डाला. तभी परमेश्वर इंगले अपने घर से बाहर आया और शिकायतकर्ता महिला से पूछा कि दीपावली में देवी की पूजा कैसे की जाती है. जिसका जवाब देने के लिए शिकायतकर्ता महिला घर के बाहर आयी और आरोपी से कहा कि इस बारे में वह अपनी ही पत्नी से पूछे, तभी आरोपी परमेश्वर इंगले ने महिला का हाथ कसकर पकड लिया और उसे घर में खिचकर ले गया. इस समय आरोपी ने कहा कि दोनों भी लव एण्ड रिलेशन में रहेंगे. आरोपी की बाते सुनकर महिला घबरा गई और उसने शोर मचाना शुरु किया, लेकिन आरोपी ने उसे काफी देर तक पकडे रखा. इसके बाद आरोपी के चंगुल से महिला ने अपने आप को छुडाने का प्रयास किया. तब आरोपी ने उसे छोड दिया. इसके बाद महिला घर पहुंची और अपने पति को फोन किया. रात ज्यादा हो जाने के बाद वह दूसरे दिन अपने चाचा व छोटे भाई के साथ फे्रजरपुरा पुलिस थाने में पहुंची. फ्रेजरपुरा पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी परमेश्वर इंगले के खिलाफ धारा 354, 342 के तहत अपराध दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button