दो नाबालिग बच्चियों के साथ विनयभंग
पिंपरी यादगिरे गांव की घटना, बडनेरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अमरावती/दि. 13 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंपरी यादगिरे में रहनेवाली 12 वर्ष की आयु वाली दो नाबालिग बच्चियों के साथ एक किराणा दुकान में एक व्यक्ति द्वारा छेडछाड व विनयभंग किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने सतीश हंसराज भले (28, एरंडगांव, तह. नांदगांव खंडेश्वर) नामक आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसकी बेटी और भतीजी गांव में स्थित गडलिंग के किराणा दुकान में खाने-पिने का कुछ सामान खरीदने हेतु गई थी, जहां से दोनों बच्चियां रोती हुई वापिस लौटी. जिसके बारे में पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि, किराणा दुकान में एक व्यक्ति ने उन्हें आंखों से बाथरुम की ओर आने का इशारा किया था. जिससे घबराकर दोनों अपने घर लौट आई तथा आंगण में रखे पलंग पर बैठकर खेलने लगी, तभी वह व्यक्ति भी उनका पीछा करते हुए उनके पास पलंग पर आकर बैठा और हाथ पकडकर शरीर में अलग-अलग स्थानों पर गुदगुदी करने लगा. उसकी यह हरकत पसंद नहीं आने पर दोनों बच्चियां वहां से थोडा बाजू सरकी तो उस व्यक्ति ने उन्हें जबरन पकडकर अपनी ओर खींचा. ऐसे में दोनों बच्चियां जैसे-तैसे खुद को बचाकर वहां से उठकर भागी. यह जानकारी सामने आते ही बच्चियों के परिजनों ने बच्चियों को साथ लेकर गडलिंग की किराणा दुकान में जाकर पूछताछ की, तो दोनों बच्चियों ने वहां पर मौजूद सतीश भले की ओर इशारा किया. जिसके खिलाफ बच्चियों के परिजनों ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 75 व पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज करते हुए बडनेरा पुलिस ने आरोपी सतीश भले को गिरफ्तार किया.