अमरावतीमहाराष्ट्र

घर में घुसकर किशोरी से छेडछाड

धामणगांव रेलवे/दि.17 घर में अकेली रही 15 वर्षीय किशोरी को देख एक 18 वर्षीय युवक ने उसके साथ छेडछाड का प्रयास किया. भाग्यवश किशोरी के पिता पहुंचने से युवक भाग गया.
जानकारी के मुताबिक दत्तापुर थाना क्षेत्र में रहनेवाली 15 वर्षीय किशोरी के घर में तहसील का ही रहनेवाला एक 18 वर्षीय युवक घुस गया और किशोरी के सामने प्यार का इजहार करने लगा और उसके साथ जबर्दस्ती भी कर रहा था. किशोरी के पिता बाहरगांव शादी में जाने के लिए धामणगांव रेलवे बस डिपो पर गये थे. दूसरी तरफ युवक घर में घुसने से काफी भयभीत हो गई थी. उसी समय उसके पिता घर पहुंचे और दरवाजा खोलते ही सुने घर में युवक अपनी बेटी के साथ छेडछाड करता नजर आया. उन्होंने उसे पकडने का प्रयास किया. लेकिन युवक वहां से भागने में सफल हो गया. यह युवक पिछले एक पखवाडे से पीछा करता रहने की जानकारी किशोरी ने अपने पिता को दी. पश्चात दत्तापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button