धूमधाम व विधि-विधान से मनी अक्षय तृतीया
अमरावती– आज हिंदू समाजबंधुओं द्वारा बडे हर्षोल्लास व विधि-विधान के साथ अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया. हिंदू पौराणिक मान्यताओें के अनुसार अक्षय तृतीया के पर्व को सालभर में पडनेवाले साढे तीन शुभ मुहूर्तों में से एक व सबसे महत्वपूर्ण शुभ मुहूर्त माना जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया के पर्व पर नई संपत्ति, वाहन व स्वर्णाभूषण की अच्छी-खासी खरीददारी होती है. जिसके चलते आज शहर के बाजारों में काफी रौनक दिखाई दी. वहीं अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्तपर शहर में कुछ नये प्रतिष्ठानों का शुभारंभ भी हुआ. इसके साथ ही इस पर्व को आखातीज या अखजी के तौर पर भी मनाया जाता है. जिसके तहत अपने दिवंगत परिजनों का आवाहन करते हुए उन्हें भोग व नैवेद्य लगाया जाता है. इसकी विधी पूजा के लिए लगनेवाले साहित्य की दुकाने आज शहर में जगह-जगह सजी दिखाई दी. जहां पर छोटी-छोटी मटकियों व मिट्टी से बनी कटोरियों के साथ ही पूजा विधि हेतु आवश्यक साहित्य की अच्छी-खासी बिक्री हुई.